राज्य-राजधानी
मुख्तार अंसारी के बेटे ने SC में दी जेल ट्रांसफर अर्जी, बोले-बांदा जेल में पिता की जान को खतरा

बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। उमर अंसारी ने याचिका दाखिल कर अपने पिता को यूपी की बांदा जेल से दूसरी जेल ट्रांसफर करने की मांग की है। उन्होंने याचिका में कहा है कि बांदा जेल में रहते उनके पिता की जान को खतरा है। उन्होंने परिवार के लोगों के साथ उत्पीड़न करने का आरोप भी लगाया है।
उमर अंसारी ने याचिका में अपने पिता को बांदा जेल की जगह किसी दूसरे राज्य की जेल में ट्रांसफर करने की मांग रखी है। याचिका दायर कर मुख्तार के बेटे ने पिता को जेल में मारने की साजिश करने का दावा किया है। उनकी मांग है कि कोर्ट उन्हें किसी गैर बीजेपी शासित दूसरे राज्य की जेल में ट्रांसफर करने का आदेश दे।
Continue Reading