मिर्ज़ापुर
मिशन शक्ति फेज-5: मीरजापुर पुलिस का महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण पर जोर
मिर्जापुर, महिला सुरक्षा, सम्मान और स्वावलम्बन के उद्देश्य से शारदीय नवरात्र-2024 के तहत चलाए जा रहे “मिशन शक्ति” अभियान फेज-5.0 के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर, श्री सोमेन बर्मा के निर्देशन में एक विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान में महिला बीट आरक्षी, एंटी रोमियो पुलिस टीम और अन्य पुलिस अधिकारीगण शामिल थे।
पुलिस अधिकारियों ने मिर्जापुर जनपद के प्रमुख चौराहों, कस्बों, बाजारों, मन्दिरों, शापिंग मॉल्स, स्कूलों, कॉलेजों, कोचिंग संस्थानों, रेलवे स्टेशनों, रोडवेज़ स्टेशनों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भ्रमण किया। इस दौरान महिला एवं बालिकाओं को विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई, जैसे कि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, उ.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, राष्ट्रीय पोषण योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, पीएम स्वानिधि योजना, पीएम सम्मान निधि योजना, वन स्टॉप सेंटर, आयुष्मान योजना, सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना, प्रधानमंत्री फ्री सिलाई योजना, महिला शक्ति केंद्र योजना, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना, कन्या सुमंगला योजना और महिला ई-हाट योजना।
साथ ही, पुलिस द्वारा बाल विवाह, महिला उत्पीड़न और पाक्सो एक्ट के तहत महिलाओं और बच्चों के अधिकारों के बारे में जागरूक किया गया। ऑपरेशन मुक्ति के तहत पुलिस द्वारा बाल विवाह, बालश्रम और महिला उत्पीड़न के मामलों में की जाने वाली कार्यवाही की जानकारी दी गई।
पुलिस ने बच्चों को गुड टच-बैड टच के बारे में भी बताया और उन्हें यह समझाया कि किसी भी समस्या का सामना करने पर अभिभावकों या पुलिस से मदद लें।
अभियान के दौरान, सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग और साइबर अपराधों से बचने के लिए विभिन्न एहतियात बरतने की जानकारी भी दी गई। साइबर हेल्पलाइन नंबर-1930 और अन्य उपयोगी हेल्पलाइन नंबर जैसे 1090 वीमेन पावर लाइन, 181 महिला हेल्पलाइन, 108 एम्बुलेंस सेवा, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112 पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन और 102 स्वास्थ्य सेवा के विषय में भी जागरूकता फैलाई गई।
इस पहल से महिलाओं और बच्चों को अपनी सुरक्षा और अधिकारों के प्रति जागरूक किया जा रहा है, ताकि वे अपनी समस्याओं के बारे में सही समय पर मदद प्राप्त कर सकें।