वाराणसी
मिर्जामुराद में बकरा खरीदने निकले बाइक सवार से मनबढ़ों ने की मारपीट

वाराणसी। जनपद के मिर्जामुराद क्षेत्र के लालपुर चट्टी के समीप बीते रविवार को कुर्बानी के लिए बकरा खरीदने निकले एक बाइक सवार से बदमाशों ने मारपीट कर 8,000 रुपये नकद और बाइक लूट ली। पीड़ित ने मिर्जामुराद थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लिखित तहरीर दी है। घटना के दो दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न होने पर पीड़ित ने मंगलवार को पुलिस आयुक्त से मिलकर न्याय की गुहार लगाई।
मिर्जामुराद क्षेत्र के गौर गांव निवासी वसीम शाह रविवार को अपने छोटे भाई के साथ बकरा ईद के लिए बकरा खरीदने जा रहे थे। इसी दौरान लालपुर चट्टी के पास करीब आधा दर्जन मनबढ़ों ने दोनों भाइयों से लात-घूंसों से मारपीट की और जेब में रखे 8,000 नकद व बाइक छीनकर फरार हो गए।
Continue Reading