राज्य-राजधानी
मणिपुर के जिरीबाम में 11 कुकी उग्रवादी ढेर
45 मिनट तक चली मुठभेड़, दो जवान घायल
इंफाल। मणिपुर में हिंसा का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को जिरीबाम जिले के जाकुरधोर में सीआरपीएफ पोस्ट और बोरोबेकरा थाने पर उग्रवादियों ने हमला कर दिया। इस हमले में सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में 11 कुकी उग्रवादी मारे गए।
45 मिनट तक चली मुठभेड़, दो जवान घायल
पुलिस के अनुसार, हमला अपराह्न करीब 3 बजे हुआ। भारी हथियारों से लैस उग्रवादियों ने पोस्ट और थाने पर फायरिंग शुरू की। सुरक्षाबलों ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद करीब 45 मिनट तक मुठभेड़ चली। इस दौरान सीआरपीएफ कांस्टेबल संजीव कुमार गोली लगने से घायल हो गए। उनका इलाज जारी है। एक अन्य जवान भी मामूली रूप से घायल हुआ है।
सुरक्षाबलों ने घटनास्थल से 3 एके राइफल, 4 एसएलआर, 2 इंसास, 1 आरपीजी, 1 पंप एक्शन गन, बीपी हेलमेट और बड़ी संख्या में मैगजीन बरामद की हैं।
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस थाने के परिसर में बनाए गए राहत शिविर में रह रहे 5 लोग लापता हैं। उनकी तलाश जारी है। मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। इस घटना के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अधिकारी लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं और शांति बहाली के प्रयास जारी हैं।