मिर्ज़ापुर
मड़िहान तहसील में अनुशासन सख्त
मड़िहान तहसील में अनुशासन सख्त, समय पर न आने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई
मड़िहान तहसील में अनुशासन और कार्य संस्कृति को सुधारने के लिए उपजिलाधिकारी सौम्या मिश्रा ने सख्त कदम उठाए हैं। तहसील में समय पर न पहुंचने वाले और अनियमितता बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए हैं।
उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने कार्यस्थल पर समय से उपस्थित रहने और जनता की समस्याओं के निस्तारण में तत्परता दिखाने के लिए कहा है।
तहसील, राजस्व, विकास खंड, पंचायत, स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने दायित्वों का पूरी जिम्मेदारी से निर्वहन करें। जनता की शिकायतों को गंभीरता से सुनें और उनका समाधान जल्द से जल्द करें।
गौरतलब है कि सौम्या मिश्रा इससे पहले न्यायिक उपजिलाधिकारी के रूप में कार्यरत थीं। पूर्व उपजिलाधिकारी युगांतर त्रिपाठी के स्थानांतरण के बाद अब वे प्रशासनिक और न्यायिक दोनों दायित्वों को संभाल रही हैं।