Connect with us

राज्य-राजधानी

भुवनेश्वर : डीजीपी-आईजीपी सम्मेलन की तैयारियां तेज, प्रधानमंत्री-गृहमंत्री होंगे शामिल

Published

on

कई इलाकों में नो-फ्लाइ जोन घोषित

भुवनेश्वर। 29 नवंबर से 1 दिसंबर तक भुवनेश्वर में आयोजित होने वाले अखिल भारतीय डीजीपी-आईजीपी सम्मेलन के मद्देनजर सुरक्षा तैयारियां तेज कर दी गई हैं। इस दौरान शहर के कई इलाकों को नो-फ्लाइ और नो-ड्रोन जोन घोषित किया गया है। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (बीपीआईए), राजभवन, लोक सेवा भवन, आईपीएस मेस और इन स्थानों के बीच के मार्ग को नो-फ्लाइ जोन में शामिल किया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस सम्मेलन में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री की यात्रा और अन्य वीवीआईपी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के साथ राज्य पुलिस की 38 प्लाटून जमीनी सुरक्षा में तैनात रहेंगी।

मुख्यमंत्री ने तैयारियों की समीक्षा की
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने राज्य में प्रधानमंत्री के दौरे और सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लिया। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन सामल ने बताया कि प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर भव्य स्वागत की तैयारी की जा रही है।

पीएम मोदी का भुवनेश्वर दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 नवंबर को भुवनेश्वर पहुंचेंगे। हवाई अड्डे पर उनके स्वागत के बाद, वे राजभवन और भाजपा कार्यालय का दौरा करेंगे। भाजपा कार्यालय में वे दो घंटे रुकेंगे और पार्टी नेताओं से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वे रात्रि भोज में भी शामिल होंगे। अगले दिन 30 नवंबर को प्रधानमंत्री डीजीपी-आईजीपी सम्मेलन में भाग लेंगे। यह सम्मेलन ओडिशा में पहली बार आयोजित किया जा रहा है।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa