Connect with us

राष्ट्रीय

भारत-बांग्लादेश के पीएम की मुलाकात ने चीन की उड़ाई नींद

Published

on

रिपोर्ट – सुभाष चंद्र सिंह

भारत-बांग्लादेश मिलकर लॉन्च करेंगे मैत्री सैटेलाइट

बांग्लादेश के राजशाही और कोलकाता के बीच नई पैसेंजर ट्रेन को भी लॉन्च किया जाएगा

नई दिल्ली। बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना अपने दो दिवसीय के भारत दौरे पर रहीं। दौरे के दूसरे दिन शनिवार को शेख हसीना ने पीएम नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बातचीत की। इसके अलावा प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई और दोनों देशों के बीच अहम समझौतों को लेकर आम सहमति बनी।

इस दौरान भारत ने बांग्लादेश को तीस्ता नदी के संरक्षण वाले प्रोजेक्ट में अपनी रुचि दिखाया है। दूसरी तरफ चीन भी एक अरब डॉलर की इस परियोजना पर नजर बनाए हुए है। तीस्ता नदी भारत और बांग्लादेश के बीच 54 नदियों में से एक है। तीस्ता डेवलपमेंट प्रोजेक्ट में चीन की रूचि की खबरों के बीच भारत ने ये ऐलान किया कि तीस्ता के संरक्षण और प्रबंधन के लिए जल्द एक टीम बांग्लादेश भेजी जाएगी।

Advertisement

पीएम मोदी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि, “प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ द्विपक्षीय बातचीत में दोनों देशों ने डिफेंस प्रोडक्शन को आधुनिक बनाने, चरमपंथ और आतंकवाद के खिलाफ रणनीति के साथ-साथ सीमाओं पर शांति कायम करने की दिशा में बात हुई। बातचीत में कनेक्टिविटी, व्यापार इन्फ्रास्ट्रक्चर और आर्थिक साझेदारी समेत दोनों देशों के बीच व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते (सीईपीए) पर बातचीत शुरू करने को लेकर सहमति बनी। बांग्लादेश हमारी नेबरहुड फर्स्ट पॉलिसी, एक्ट ईस्ट पॉलिसी, विजन सागर और इंडो विजन के संगम के केंद्र में है।” तो वहीं बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा कि “भारत हमारा पड़ोसी और परखा हुआ दोस्त है।”

इस द्विपक्षीय बातचीत के बारे में विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए कहा कि, “दोनों नेताओं के बीच कुल 10 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए हैं। दोनों देशों ने भविष्य की साझेदारी के विजन डॉक्यूमेंट पर भी मुहर लगाई, जिसका आधार विकसित भारत 2047 और स्मार्ट बांग्लादेश 2041 विजन से प्रेरित है। इसके अलावा डिजिटल पार्टनरशिप और ग्रीन पार्टनरशिप फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट पर भी इस साझा विज़न का हिस्सा है।”

रेलवे और बस कनेक्टिविटी के बारे में उन्होंने बताया कि, “बांग्लादेश के राजशाही और कोलकाता के बीच नई पैसेंजर ट्रेन को भी लॉन्च किया जाएगा, तो कोलकाता से चटगांव के बीच बस सेवा शुरू होगी।”

विदेश सचिव ने बताया कि, “रोहिंग्या के मुद्दे पर भी दोनों नेताओं के बीच वार्ता हुई जिसमें इस आयाम का भी जिक्र था कि किस तरह भारत और बांग्लादेश मानवीय तरीके से आगे बढ़ सकते है, इसके साथ ही इस पहलू से जुड़ी चुनौतियों के मद्देनजर चर्चा हुई। इसके साथ ही डिफेंस के आधुनिकीकरण और स्पेस टेक्नोलॉजी को लेकर भी दोनों देश एक सहमति पर पहुंचे।”

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page