Connect with us

राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान के लिए सभी ट्रेड रूट्स किये सील

Published

on

खाड़ी देशों से आने वाले शिपमेंट्स पर कड़ी निगरानी

नई दिल्ली। भारत सरकार ने पाकिस्तान से जुड़ी किसी भी वस्तु के भारत में प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। इसके तहत UAE, ईरान और अन्य खाड़ी देशों से आने वाले सभी शिपमेंट्स की गहन जांच की जा रही है।

सरकारी सूत्रों के अनुसार, सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि कोई भी सामान चाहे वह किसी तीसरे देश के जरिए ही क्यों न आ रहा हो, यदि उसकी उत्पत्ति पाकिस्तान में हुई है तो वह भारत की सीमा में प्रवेश न करे।

पुलवामा से ऑपरेशन सिंदूर तक: व्यापार पूरी तरह बंद
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ सभी तरह के व्यापार पर रोक लगा दी थी। इसके कुछ दिनों बाद, 7 मई को भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की थी।

Advertisement

UAE से आ रहे पाकिस्तानी खजूर
हालांकि पाकिस्तान से सीधा व्यापार बंद है, लेकिन पाकिस्तानी खजूर UAE के रास्ते भारत में पहुंच रहे थे। सरकार ने इसे इंडिया-UAE कॉम्प्रिहेंसिव इकोनॉमिक पार्टनरशिप एग्रीमेंट (CEPA) के दुरुपयोग की संज्ञा दी है।

यूएई बना भारत का सबसे बड़ा खजूर आपूर्तिकर्ता
वित्त वर्ष 2025 के अप्रैल से फरवरी के बीच भारत ने 270.4 मिलियन डॉलर के खजूर आयात किए, जिनमें से 123.82 मिलियन डॉलर केवल UAE से आए।

पुलवामा के बाद बढ़ा आयात शुल्क
2019 में पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान से आयातित सभी वस्तुओं पर 200% आयात शुल्क लगा दिया था। इसमें मुख्य रूप से फल, सीमेंट, पेट्रोलियम उत्पाद और खनिज अयस्क शामिल थे।

तुर्किये का भी विरोध, ब्रांड्स पर रोक
तुर्किये के पाकिस्तान समर्थन के चलते भारत में उसका व्यापक विरोध देखा जा रहा है। ई-कॉमर्स कंपनियों ने तुर्किये ब्रांड्स को हटाया है, वहीं टूरिज्म और बिजनेस लेनदेन पर भी असर पड़ा है।

Advertisement

सरकार सख्त, राष्ट्रीय सुरक्षा सर्वोपरि
वाणिज्य मंत्रालय की अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि यह प्रतिबंध राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर लगाया गया है। लेबलिंग, ओरिजिन कंट्री और ट्रांसशिपमेंट के जरिए आने वाले माल की जांच अब और कठोर हो गई है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa