वाराणसी
भाजपा पार्षद ने सीवर सफाई कर जताया विरोध

वाराणसी। जलकल विभाग के अधिकारियों एवं ठेकेदार द्वारा सीवर सफाई में किये जा रहे लापरवाही से गलियों एवं रास्तों पर एक तरफ जहां मलजल बह रहा है वहीं दूसरी ओर घरों में गंदे व बदबूदार पानी की आपूर्ति हो रही है। बार-बार शिकायत दर्ज कराने के बाद भी सीवर सफाई व्यवस्था दुरुस्त न होने पर हुकुलगंज के भाजपा पार्षद बृजेश चन्द्र श्रीवास्तव ने मंगलवार की रात में स्वयं सीवर सफाई कर अपना विरोध जताया।
पार्षद द्वारा आधी रात में सीवर सफाई की सूचना मिलते ही आनन-फानन में ठेकेदार ने सफाई कर्मियों को फेज कर रात में ही हुकुलगंज के विभिन्न गलियों में सफाई कराई। इस सम्बन्ध में पार्षद बृजेश चन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि चार से पांच कर्मियों के भरोसे एक ही ठेकेदार द्वारा पूरे वरुणापार की सीवर सफाई का ठेका लेने से सीवर लाइन की समुचित सफाई नहीं हो पा रही है और बार-बार सीवर जाम हो जा रहा है। शिकायत दर्ज कराने के बाद भी सफाई कराने में एक हफ्ते से ज्यादा का समय लग जाता है।