वाराणसी
भाजपा काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने मनाया शौर्य दिवस

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी।आज शौर्य दिवस के अवसर पर भाजपा काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा अनूप जायसवाल के नेतृत्व में कोदई चौकी पर राम मंदिर आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले प्रसिद्ध आंदोलनकारियों व ज्ञात,अज्ञात लोगों का माल्यार्पण,पुष्पांजलि, दीपांजलि कर मनाया। कार्यक्रम में भगवान राम के चित्र पर माल्यार्पण कर आरम्भ किया गया। स्व0 अशोक सिंघल ,स्व0 कल्याण सिंह ,कोठरी बंधुओं को भी माल्यार्पण,पुष्पांजलि, दीपांजलि कर जय श्री राम व अशोक सिंघल,कल्याण सिंह अमर के नारे लगाते हुए नमन् किया।लोगों ने मोदी के नेतृत्व में राम मंदिर निर्माण मे सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम का नेतृत्व अनूप जायसवाल,संचालन, ओमप्रकाश यादव बाबू,धन्यवाद धीरेन्द्र शर्मा,आदित्य गोयनका ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से,मनीष चौरसिया,चंदन सिंह, अमित,धर्मचंद,कुलदीप वर्मा,संजय खन्ना,मंगलेश जायसवाल,शेखर जायसवाल,प्रदीप जायसवाल,विजयलाल श्रीवास्तव,पवन चौरसिया,बाबूलाल,टिंटू अग्रवाल,विजय श्रीवास्तव,धर्मचंद, प्रकाश,चंदन केसरी, अजीत जायसवाल आदि उपस्थित थे।