Connect with us

गाजीपुर

भदौरा स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का अभाव

Published

on

प्रशासनिक लापरवाही से यात्री परेशान

गाजीपुर। जिले के भदौरा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को मूलभूत सुविधाओं की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है। वर्षों से समस्याओं से जूझ रहे इस स्टेशन पर सुविधाओं के अभाव और विभागीय उदासीनता ने यात्रियों को गंभीर असुविधा में डाल दिया है। खासकर महिला यात्रियों को यहां आने-जाने में अधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

रेलवे स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज के निकट खोदे गए बड़े-बड़े गड्ढे भी खतरे का कारण बने हुए हैं। रात के समय यात्रियों के लिए ये गड्ढे घातक साबित हो सकते हैं, जिससे दुर्घटनाओं का भी खतरा बढ़ गया है। क्षेत्रीय निवासियों और यात्रियों ने कई बार रेलवे प्रशासन को इन समस्याओं से अवगत कराकर सुधार की मांग की, लेकिन अब तक स्थिति में कोई उल्लेखनीय सुधार नहीं हुआ है।

कोविड-19 के कारण पहले यहां रुकने वाली मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों की आवाजाही बंद हो चुकी है, जिससे केवल सवारी गाड़ियां ही रुकती हैं। इससे यात्रियों को आवागमन में गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। प्लेटफार्म पर भी यात्री सुविधाओं की कमी है। खासकर डाउन प्लेटफार्म पर एक मात्र टिन शेड है, जो आवश्यकताएं पूरी करने में नाकाफी साबित हो रहा है। पेयजल की टोटियां भी बार-बार क्षतिग्रस्त हो रही हैं, जिससे यात्रियों को पीने के पानी की समस्या बनी हुई है।

Advertisement

स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर फुट ओवर ब्रिज के पास उगी घास और झाड़ियां भी खतरे का कारण बन गई हैं। इन झाड़ियों और घासों में गिरकर यात्रियों के चोटिल होने की संभावना बनी हुई है। साथ ही इस क्षेत्र में जीव-जंतुओं के काटने का भी खतरा बना हुआ है।

इस बाबत स्टेशन अधीक्षक सचिन कुमार सिंह ने बताया कि यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए उच्च अधिकारियों से मांग की गई है और जल्द ही आवश्यक व्यवस्थाएं सुचारू कर दी जाएंगी। प्रशासन की इस कथित उदासीनता के चलते यात्रियों में भारी नाराजगी है और वे शीघ्र समाधान की उम्मीद कर रहे हैं।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa