अपराध
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : मुंबई-पंजाब पुलिस ने एक और आरोपी को दबोचा

मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुंबई और पंजाब पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में हत्या के इस हाई-प्रोफाइल मामले में वांछित आरोपी सुजीत सुशील सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस बात की जानकारी डीजीपी पंजाब पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर साझा की, जिसमें उन्होंने कहा कि यह गिरफ्तारी दोनों राज्यों की पुलिस के तालमेल का परिणाम है। सुजीत पर हत्या की साजिश में शामिल होने और अपराधियों को सहायता देने का आरोप है।
मुंबई पुलिस को सौंपा गया सुजीत
सूत्रों के अनुसार, सुजीत ने इस हत्या की साजिश में अहम भूमिका निभाई थी और उसे इस पूरी योजना की जानकारी थी। मुख्य आरोपी नितिन गौतम सपरे ने हत्या की योजना में उसकी मदद ली थी। पंजाब पुलिस द्वारा हिरासत में लेने के बाद सुजीत को अब मुंबई पुलिस को सौंप दिया गया है, जो इस मामले की आगे की जांच करेगी। पुलिस ने इसे नागरिक सुरक्षा और अपराध पर सख्ती से अंकुश लगाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया है।
पुलिस ने कई अन्य आरोपियों को भी पकड़ा
बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को बांद्रा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हमले के बाद से पुलिस जांच में तेजी लाई गई, जिसमें लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह का नाम सामने आया है। अब तक इस केस में कई आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। बुधवार को भी पुणे से तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें रूपेश राजेंद्र मोहोल (22), करण राहुल साल्वे (19) और शिवम अरविंद कोहाड़ (20) शामिल हैं।
हरियाणा के कैथल से भी गिरफ्तारी
पुलिस ने इस हत्याकांड के सिलसिले में हरियाणा के कैथल से अमित उर्फ नाथी को भी गिरफ्तार किया है, जो पहले से कई आपराधिक मामलों में शामिल बताया जा रहा है। अमित का संबंध हरियाणा के कलायत स्थित बाता गांव से है।
यह पुलिस कार्रवाई बाबा सिद्दीकी की हत्या के पीछे की साजिश का पर्दाफाश करने की दिशा में एक बड़ा कदम है और इसे सुरक्षा एजेंसियों के बीच मजबूत तालमेल का उदाहरण माना जा रहा है।