अपराध
बदमाशों ने महिला से लूटी चेन

वाराणसी के मंडुवाडीह में कर्दमेश्वर महादेव मंदिर के पास सोमवार को बाइक सवार बदमाशों ने एक महिला से सोने की चेन लूट ली। महिला अपने पति के साथ दर्शन करने जा रही थी। घटना की सूचना मिलते ही रोहनिया एसीपी संजीव शर्मा मौके पर पहुंचे और भुक्तभोगी से पूछताछ की। उन्होंने मंडुवाडीह थाना प्रभारी को मामले का जल्द खुलासा करने का निर्देश दिया।
पुलिस के अनुसार, ओझिपुर (गाजीपुर) के निवासी रवींद्रनाथ सिंह का बेटा मृत्युंजय सिंह राजकीय महिला महाविद्यालय (बीएलडब्ल्यू) में शिक्षक है, जबकि उनकी पत्नी अमृता सिंह सरकारी विद्यालय में शिक्षिका हैं। हाल ही में उन्होंने भोलेनगर (पहाड़ी गेट) पर नया मकान बनाया है और इसी खुशी में पूरा परिवार अमेठी स्थित हिंगलाज मंदिर में दर्शन करने गया था।
सोमवार सुबह शांति देवी अपने पति रवींद्रनाथ सिंह के साथ पैदल कर्दमेश्वर महादेव मंदिर जा रही थीं। मंदिर के पास दो बदमाशों ने बाइक रोकी और चेन लूटकर भाग गए। अचानक हुई इस घटना से दंपती हतप्रभ रह गए। किसी ने पुलिस को सूचना दी, और ध्यान दिलाने योग्य है कि एक सप्ताह पहले इसी क्षेत्र में एक हेड कॉन्स्टेबल की पत्नी के साथ भी छिनैती हुई थी।