अपराध
प्रेमिका का वीडियो वायरल करने की धमकी, पूर्व प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज

वाराणसी। लंका थाना क्षेत्र के भगवानपुर की एक युवती ने अपने पूर्व प्रेमी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। युवती का आरोप है कि उसका पूर्व प्रेमी, विशाल (कछवां, कनक सराय का निवासी) उसे आपत्तिजनक फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है।
युवती के अनुसार, वह 2020 से विशाल के साथ रिश्ते में थी। लेकिन 2022 से विशाल उस पर शारीरिक हिंसा करने लगा और लगातार उसे धमकियां देने लगा। जब युवती ने इसका विरोध किया तो विशाल ने उसके परिवार को भी धमकाते हुए गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। वह कई बार युवती के घर में घुसने की भी कोशिश कर चुका है। इस घटना की शिकायत युवती ने 1090 हेल्पलाइन और अन्य ऑनलाइन पोर्टलों पर दो बार की थी। कुछ दिन पहले भी विशाल ने फिर से उसके घर जाकर उसे धमकाते हुए जबरन उठाने की बात कही।
Continue Reading