अपराध
प्रयागराज के युवक ने अस्सी घाट पर गंगा में लगाई छलांग

वाराणसी। अस्सी घाट के सामने बुधवार की आधी रात बाद नाव पर चढ़कर अमन गोस्वामी (23 वर्ष) ने गंगा में छलांग लगा दी। पुलिस के अनुसार, घटना की सूचना मिलते ही अस्सी चौकी के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश शुरू की गई।
घटना के समय वहां मौजूद अमन के मामा, बजरडीहा के शिवराज नगर कॉलोनी निवासी रामजी गिरी ने उसे रोकने की कोशिश की लेकिन अमन उनकी बात नहीं माना। रामजी ने बताया कि अमन उनके बहन मंजू का बड़ा बेटा है जो प्रयागराज के आनंद भवन, कर्नलगंज में रहता था। अमन सोमवार को वाराणसी में अपने मामा के घर आया था और मारपीट के एक मामले में आरोपी होने के चलते मानसिक तनाव में था।
रामजी ने बताया कि वे अस्सी घाट पर पानी और अन्य सामान बेचने का काम करते हैं। बुधवार रात लगभग 11:30 बजे अमन उनकी दुकान से उठकर घाट की तरफ चला गया और करीब 12:30 बजे दौड़ते हुए आया और सीधे नाव पर चढ़कर गंगा में छलांग लगा दी। अमन की खोजबीन के लिए पुलिस और गोताखोरों की टीम लगातार प्रयास कर रही है।