Connect with us

राज्य-राजधानी

प्रथम चरण का चुनाव कल, इन जिलों में होगा मतदान

Published

on

लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण का मतदान 19 अप्रैल को है। पहले दौर के चुनाव में 21 राज्यों की कुल 102 सीटों पर वोटिंग है। इस चरण में मतदाता चुनाव मैदान में उतरे 1625 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इस दौरान कई ऐसी वीवीआईपी सीटों पर वोटिंग होने हैं, जिस पर पूरे देश की निगाहें हैं।

तो वहीं इस चरण में कुल मिलाकर 1,625 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें केवल 134 महिला उम्मीदवार (8%) हैं, जबकि बाकी 1,491 पुरुष हैं।

पहले चरण में लोकसभा के लिए अरुणाचल प्रदेश की सभी दो, असम की 14, बिहार की चार, छत्तीसगढ़ की 11, मध्य प्रदेश छह सीट, महाराष्ट्र की पांच, मणिपुर की दो सीट, मेघालय की सभी दो सीट, मिजोरम की एक, सिक्किम की एक, नगालैंड की एक, राजस्थान की 12, तमिलनाडु की सभी 39, त्रिपुरा की एक सीट, उत्तर प्रदेश की आठ, लक्षद्वीप की एकमात्र, पुडुचेरी की एकमात्र, उत्तराखंड की सभी पांच, पश्चिम बंगाल की तीन, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह की एकमात्र और जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर मतदान होगा।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa