जौनपुर
पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर अटेवा का संघर्ष जारी

जौनपुर (जयदेश)। अटेवा पेंशन बचाओ मंच जौनपुर के प्रतिनिधि मण्डल ने आज मछलीशहर सांसद प्रिया सरोज से मुलाकात की। इस दौरान सांसद प्रिया सरोज ने पुरानी पेंशन को कर्मचारियों का संवैधानिक अधिकार बताते हुए कहा कि यह बुढ़ापे में सम्मानपूर्वक जीवन जीने का महत्वपूर्ण आधार है।
उन्होंने अटेवा प्रतिनिधियों को भरोसा दिलाया कि वह इस मुद्दे को संसद में मजबूती से उठाएंगी और प्रधानमंत्री को पत्र भेजने के साथ-साथ वित्त मंत्री से भी व्यक्तिगत रूप से मिलकर पुरानी पेंशन बहाली के लिए हरसंभव सहयोग देंगी।
बैठक के दौरान उन्होंने मौके पर ही प्रधानमंत्री को पत्र भी लिखवाया, जिससे उनका गंभीर रुख साफ नजर आया। प्रतिनिधिमण्डल का नेतृत्व मंडल उपाध्यक्ष रमेश चंद्र यादव ने किया।
जिसमें जिला संयोजक चंदन सिंह, जिला महामंत्री इन्दु प्रकाश यादव, जिला कोषाध्यक्ष नन्द लाल पुष्पक, जिला कैडर प्रभारी टी.एन. यादव और जगदीश यादव, जिला उपाध्यक्ष डॉ. राजेश उपाध्याय और लाल चन्द्र चौरसिया, संगठन मंत्री सुबाष सरोज और अरविंद यादव, संयुक्त मंत्री ब्रह्म शील यादव और आशीष लोहिया, कैडर सह प्रभारी प्रदीप चौहान सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।