गाजीपुर
पीपा पुल के निर्माण में देरी से आमजनों को कठिनाई

मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) जिले के मुहम्मदाबाद के बच्छलपुर-रामपुर गंगा तट पर करीब ढाई महीने से अधर में पड़े पीपा पुल का निर्माण अब तक पूरा नहीं हो सका है, जिससे स्थानीय लोगों को गंगा पार करने के लिए 40 किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है। इस पुल का निर्माण करीब दो दशक पहले तत्कालीन लोकनिर्माण मंत्री कुसुम राय की पहल पर किया गया था, जो हर साल 15 अक्टूबर से 15 जून तक आवागमन के लिए प्रयोग होता था।
स्थानीय लोगों का कहना है कि निर्माण में देरी के बावजूद जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधि इस मुद्दे पर गंभीर नहीं हैं, जिससे उनकी नाराजगी बढ़ रही है। लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मेठ अशोक राय ने बताया कि एप्रोच मार्ग पर पानी भर जाने के कारण रेत और बोरी डालकर रास्ता बनाने की कोशिश की जा रही है। विभाग का दावा है कि अगले एक सप्ताह में पुल चालू हो जाएगा, हालांकि, स्थानीय लोग इस पर संशय जताते हैं।
प्रशासनिक उदासीनता और संसाधनों की कमी के चलते लोगों का जीवन कठिन बना हुआ है, जिससे नाराजगी बढ़ती जा रही है। समय रहते पीपा पुल का निर्माण पूरा न होने से मुहम्मदाबाद क्षेत्र के लोगों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है।