Connect with us

बड़ी खबरें

पीएम मोदी ने वेबिनार में कहा- बजट में योजनाओं को पूरा करने के लिए रोडमैप, गांवों में तेजी से होगा विकास

Published

on

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को ग्रामीण विकास पर केंद्रीय बजट के सकारात्मक प्रभाव पर वेबिनार को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने बोलते हुए टेक्नोलॉजी पर सरकार के फोकस और ‘किसी नागरिक को पीछे न छोड़ने’ के अपने उद्देश्य को दोहराया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बताया कि कैसे 2022 के बजट में प्रावधान भारत के गांवों को तेजी से बढ़ने में मदद करेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि “पिछले 7 वर्षों में, हम हर नागरिक और हर क्षेत्र की क्षमताओं को बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं।

गांवों और गरीबों को पक्के घर, शौचालय, गैस, बिजली, पानी, सड़क से जोड़ने के पीछे का मकसद है। पीएम मोदी ने कहा कि इस बजट में सरकार ने सैचुरेशन के इस बड़े लक्ष्य को हासिल करने के लिए एक स्पष्ट रोडमैप दिया गया है। बजट में पीएम आवास योजना, ग्रामीण सड़क योजना, जल जीवन मिशन, नॉर्थ ईस्ट की कनेक्टिविटी, गांवों की ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी ऐसी हर योजना के लिए जरूरी प्रावधान किया गया है।

बजट में जो वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम घोषित किया गया है, वो हमारे सीमावर्ती गांवों के विकास के लिए बहुत अहम है। पीएम मोदी ने ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए टेक्नोलॉजी के उपयोग पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा, “गुणवत्ता से समझौता किए बिना परियोजनाओं को तेजी से पूरा करने के लिए नई तकनीक पर ध्यान केंद्रित किया गया है … हमें निगरानी और जवाबदेही के लिए एक नई रणनीति अपनानी होगी, और टेक्नोलॉजी का पूरा उपयोग करना होगा।”

पीएम मोदी ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास हमारी सरकार की नीति और कार्यक्रमों के प्रेरणा का स्त्रोत है। प्रधानमंत्री ने इस साल के बजट में पीएम आवास योजना के लिए 48,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किए जाने का उल्लेख करते हुए कहा कि इस साल 80 लाख घर बनाने का लक्ष्य तय किया गया है और इसे तय समय में पूरा करने के लिए तेजी से काम करना होगा।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa