Connect with us

वाराणसी

पांच लाख से अधिक नौनिहालों को पिलायी जायेगी “दो बूंद जिंदगी की”

Published

on

डीएम की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिला टास्क फोर्स की बैठक

वाराणसी। पल्स पोलियो अभियान के सफल संचालन के सम्बन्ध में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला टास्क फ़ोर्स की बैठक जिलाधिकारी एस राजलिंगम की अध्यक्षता में आयोजित  की  गई|  जनपद में 8 दिसम्बर से पल्स पोलियो विशेष अभियान की शुरूआत की जा रही है। इस अभियान में 5 वर्ष तक के 5,68,511 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी जायेगी।

इस अभियान की तैयारियों की समीक्षा करते जिलाधिकारी ने जनपद की कार्ययोजना के बारे में जानकारी प्राप्त की| उन्होंने निर्देशित किया कि  लक्षित शत-प्रतिशत बच्चों को पोलियो की  खुराक अवश्य पिलाई जाये| इस हेतु लगाये गये कर्मियों को प्रशिक्षित किया जाये तथा अभियान के अंतर्गत ही बीमार एवं प्रतिरोधी परिवारों के बच्चों को चिन्हित कर पोलियो की खुराक दी  जाये| इस अभियान में किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी।


इस अभियान की महत्ता इसलिए बढ़ जाती है कि हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में 541 केस तथा अफगानिस्तान में 106 केस इस वित्तीय वर्ष में निकल चुके हैं|  वाराणसी में तीर्थ स्थल होने के कारण आवागमन ज्यादा होता है, इसलिए प्रसार की संभावना बढ़ जाती है| जिलाधिकारी ने सभी जनसमुदाय से अपील की है कि अपने 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य पिलवायें।

मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने कहा कि बूथ दिवस 8 दिसम्बर को सभी विद्यालय खोले जायेंगे तथा बच्चों की बुलावा टोली बनाकर ज्यादा से ज्यादा बच्चों को बूथ दिवस पर ही प्रतिरक्षित किए जाने का प्रयास किया जाये| इस दिन सभी आंगनबाड़ी केंद्र भी संचालित किए जायेंगे| बूथों का उदघाटन स्थानीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से कराया जाये।

Advertisement

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि छह दिन तक चलने वाले इस अभियान में 5,68,511 बच्चे दवा पियेंगे। रविवार 8 दिसम्बर को बूथ दिवस से शुरुआत हो रही है। इसमें जिले में बने 1813 बूथों पर पोलियो की खुराक दी जायेगी। जबकि घर-घर भ्रमण के लिए कुल 1265 टीमें भी लगाई गई हैं। तथा 36 ट्रांजिट टीमें बनाई गई हैं| बूथ तक न पहुंच पाने वाले बच्चों के लिए 9 दिसम्बर से घर-घर जाकर पोलियो की खुराक देने का काम होगा। इसके बाद भी अगर कोई बच्चा दवा पीने से वंचित रह जाता है तो उसे 16 दिसम्बर को पोलियो की खुराक दी जायेगी। इसलिए सतर्क रहें और अपने 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य पिलायें।

बैठक का संचालन जिला प्रतिरक्षण अधिकारी एवं डबल्यूएचओ एसएमओ डॉ चेल्सिया के द्वारा किया गया| इस बैठक में डबल्यूएचओ के एसआरटीएल डॉ देवाशीष मजूमदार, डॉ सतरूपा, यूनिसेफ के आरसी प्रदीप विश्वकर्मा, डॉ एसएस कनौजिया सहित जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी व अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa