गाजीपुर
पति-पत्नी के बीच सुलझे विवाद, समझौते के साथ हुई विदाई

गाजीपुर के पुलिस लाइन स्थित परिवार परामर्श केन्द्र में पति-पत्नी के विवाद से संबंधित कुल 26 प्रकरणों की सुनवाई की गई। इन प्रकरणों में से 5 मामले ऐसे थे, जिनमें लंबे समय से विवाद चल रहे थे। दोनों पक्षों को बैठाकर मध्यस्थता के माध्यम से बिना किसी दबाव के राजी खुशी से गिले-शिकवे भुलाकर विवाद सुलझा लिया गया और शांतिपूर्वक विदाई कराई गई।
8 प्रकरणों में मध्यस्थता विफल होने के कारण विधिक कार्रवाई का सुझाव देते हुए इन प्रकरणों को बंद कर दिया गया। वहीं, 6 अन्य पारिवारिक विवादों में मध्यस्थता सफल रही और उन्हें पत्रावली बंद कर दी गई। शेष मामलों में मध्यस्थता की प्रक्रिया पूरी न हो सकी, जिसके चलते अगली तिथि नियत की गई।
इस समन्वय में विक्रमादित्य मिश्र, वीरेंद्र नाथ, कमरूद्दीन, सरिता गुप्ता, सोनिया सिंह, महिला सहायता प्रकोष्ठ प्रभारी शशि सिंह, उप निरीक्षक शशिधर मिश्रा, महिला आरक्षी संध्या, महिला आरक्षी रोली सिंह, आरक्षी शिव शंकर यादव, और महिला होमगार्ड उर्मिला गिरी आदि उपस्थित रहे।