जौनपुर
नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला दर्ज

जफराबाद (जौनपुर) (जयदेश)हाईस्कूल की परीक्षा देने आई एक किशोरी को 14 वर्षीय किशोर भगाकर ले गया। लड़की के परिजनों ने इस मामले में युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है, और पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।
पीड़िता के पिता ने बताया कि उनकी बेटी 24 फरवरी की सुबह परीक्षा देने के लिए श्रीराम निरंजन इंटर कॉलेज गई थी, लेकिन परीक्षा खत्म होने के बाद भी घर नहीं लौटी।
परिवार ने काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।पिता की तहरीर के आधार पर माधोपट्टी मोछअम्बा रामपुर गांव के सचिन प्रजापति पर किशोरी को भगाने का आरोप लगाया गया है।
मामले की जांच कर रहे एसआई धनुषधारी पांडेय ने बताया कि आरोपी खुद नौवीं कक्षा का छात्र है।थानाध्यक्ष जय प्रकाश यादव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस छात्रा की खोजबीन कर रही है।
Continue Reading