वाराणसी
नवनियुक्त एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा को उत्तर प्रदेश विश्वकर्मा रत्न से सम्मानित करेगा विश्वकर्मा समाज

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। कंचनपुर स्थित नवनियुक्त एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा जी के आवास पर विश्वकर्मा सभा वाराणसी के पदाधिकारियों ने अंग वस्त्र पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया विश्वकर्मा सभा वाराणसी ने आज ऐलान किया कि विश्वकर्मा समाज नवनियुक्त एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा को उत्तर प्रदेश विश्वकर्मा रत्न से सम्मानित करेगा विश्वकर्मा समाज ने इस मौके पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी, व प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ को ढेर सारी बधाइयां और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज हम सभी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं कि हमारे समाज को भाजपा ने एमएलसी बनाकर विश्वकर्मा समाज का मान बढ़ाया है|
विश्वकर्मा समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी व भाजपा के ओबीसी मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सोमनाथ विश्वकर्मा ने शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज हमारे समाज को भाजपा में जो जगह मिल रही है वह अतुलनीय है हम कोटि-कोटि आभार व्यक्त करते हैं|
इस मौके पर प्रमुख रूप से सभा के अध्यक्ष डॉ रामचंद्र शर्मा, कन्हैया लाल शर्मा, सोमनाथ विश्वकर्मा, नित्यानंद विश्वकर्मा, राजकुमार विश्वकर्मा, शिवशंकर विश्वकर्मा, प्रभात विश्वकर्मा, सोनू विश्वकर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।