गाजीपुर
दुल्लहपुर पुलिस ने वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

गाजीपुर। अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना दुल्लहपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर दुल्लहपुर रेलवे स्टेशन के पास से एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान लक्ष्मण चौहान (पुत्र जगधारी चौहान), निवासी ग्राम खुटहाँ, थाना दुल्लहपुर, जनपद गाजीपुर के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, लक्ष्मण चौहान के खिलाफ थाना दुल्लहपुर में पहले से ही मु.अ.सं. 175/2024 धारा 191(2), 191(3), 115(2), 352, 105 बीएनएस के तहत मामला दर्ज था। थानाध्यक्ष दुल्लहपुर और उनकी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को धर-दबोचा। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
Continue Reading