पूर्वांचल
डॉ. बहादुर अली खान के गलत इलाज के कारण मासूम की मौत
रिपोर्ट - विकास सिंह (ब्यूरो चीफ, जौनपुर)
जौनपुर। घर से ही अस्पताल संचालित करने वाले डॉक्टर बहादुर अली खान के गलत इलाज के कारण एक 10 साल के मासूम बच्चे रवि रंजन की मौत हो गई। इस हृदयविरायक घटना के बाद मृत बच्चे के पिता ने पुलिस से शिकायत किया है लेकिन पुलिस ने अभी तक दोषी डॉक्टर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। बच्चे के माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है।
केराकत कोतवाली अन्तर्गत कस्बा नरहन निवासी डॉ बहादुर अली खान वहीं डॉक्टर है, जिसे 2016 में प्रभात फेरी के दौरान मदरसा के बच्चों से देश विरोधी नारे लगवाए थे। डॉक्टर बहादुर पर पूर्व भी कई मुकदमे दर्ज हैं। वर्तमान में भी इनकी क्लीनिक अस्पताल अविधिक रूप से पाए जाने पर सीएमओ जौनपुर द्वारा सीज की गई थी। लेकिन फिर भी उत्तर प्रदेश शासन का ध्यान उनकी तरफ नहीं पड़ रहा है। डॉ बहादुर अली खान अपने दबंगई से घर में क्लीनिक चला रहे हैं। देखना है क्या पीड़ित को अब न्याय मिल सकता है, या प्रशासन डॉक्टर बहादुर खान की पैसों के आगे बौना होना पड़ जाएगा।