Connect with us

राज्य-राजधानी

डिजिशक्ति योजना के तहत स्मार्ट फोन वितरण का कार्यक्रम हंडिया पी०जी० कॉलेज में सम्पन्न

Published

on

प्रयागराज: शासन द्वारा निर्धारित डिजिशक्ति योजना के तहत स्मार्ट फोन वितरण का कार्यक्रम हंडिया पी०जी० कॉलेज हंडिया, प्रयागराज में सम्पन्न हुआ जिसमें कुल 541 स्मार्ट फोन स्नातक कक्षा उत्तीर्ण एवं बी०एड० तृतीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं को दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ० वी०के० सिंह, अध्यक्ष जिला पंचायत प्रयागराज एवं महाविद्यालय के संरक्षक श्रद्धेय डॉ० देव राज सिंह द्वारा स्मार्ट फोन वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम में छात्राओं को सम्बोधित करते हुए संरक्षक डॉ० देव राज सिंह ने यह स्पष्ट किया कि डिजि शक्ति योजना वास्तविक अर्थों में तकनीकी परकता युग के चरमोत्कर्ष की संकल्पना साकार करने की अनेक पहल में से एक है। इससे छात्रों में अध्ययन व विश्लेषण की क्षमता में वृद्धि होगी यह अवश्यम्भावी है। इसी क्रम में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ० वी०के० सिंह ने छात्रों का उत्साह वर्धन करते हुए संदेश दिया कि स्मार्ट फोन का प्रयोग सकारात्मक कार्यों में करने का संकल्प लेना है जिससे शासन की मंशा का पूर्णतः पालन सम्भव हो।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० अजय सिंह ने छात्रों के हित में शासन के इस पुनीत योजना की सराहना करते हुए कहा कि यह आधुनिक समय तकनीकी क्रांति का एक नवीन प्रतिमान रचित कर रहा है यह ऐसी ही योजनाओं को देखकर कहा जा सकता है। स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम पूर्ण रूप से डॉ० शैलेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन में पूरित हुआ साथ ही सहयोगी क्रम में प्रो० मुन्ना सिंह, डॉ० सोमेश सिंह, डॉ० चन्द्र भूषण दूबे, डॉ० अमित यादव रहे। महाविद्यालय के प्रो० विवेक पाण्डेय द्वारा सम्यक स्तर पर मार्गदर्शन करते हुए संचालन प्रक्रिया की पूर्णता की गई। विशेष रूप से प्रो० नीलम सिंह, प्रो० सरिता रानी, डॉ० रतन्जय कुमार सिंह, डॉ० नीरज कुमार सिंह, डॉ० क्रांति कुमार सिंह, डॉ० प्रद्युम्न सिंह, डॉ० दीपक कुमार सिंह, डॉ० शारदा सिंह, डॉ० रीता सिंह, डॉ० शिव शंकर, अनिल यादव एवं संजीव वर्मा सहित समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा|

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page