वाराणसी
ट्रैक्टर के रोटावेटर में फंसने से किसान की मौत

वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र के अजगरा गांव में गुरुवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई। खेत की जुताई करते समय ट्रैक्टर के रोटावेटर में फंसने से किसान रामसहाय की मौत हो गई। घटना के वक्त ट्रैक्टर चालक वहां से भाग गया और किसान का शव वहीं छोड़ दिया। बाद में परिवारवालों को घटना की जानकारी मिलने पर शव को कटर से काटकर बाहर निकाला गया।
पुलिस भी मौके पर पहुंची थी और चालक की तलाश जारी है।रामसहाय (38) अपने खेत की जुताई और गेहूं की बोआई कर रहे थे तभी वह ट्रैक्टर पर चढ़ने की कोशिश कर रहे थे लेकिन ट्रैक्टर का रोटावेटर उनके शरीर में फंस गया और उनका शरीर कई हिस्सों में कट गया।
इस दृश्य को देख चालक मौके से फरार हो गया। जैसे ही किसी ने शव को देखा, उन्होंने इसकी सूचना परिवार को दी जिससे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। रामसहाय के परिवार में उनकी पत्नी अर्चना और तीन बेटे सुंदरम, अनुज और कृष्णकांत हैं जो इस हादसे से गहरे सदमे में हैं।