Connect with us

राज्य-राजधानी

झांसी मेडिकल कॉलेज हादसे में मृत नवजातों के परिजनों को पांच लाख रुपये देगी योगी सरकार

Published

on

झांसी मेडिकल कॉलेज के विशेष नवजात देखभाल इकाई (एसएनसीयू) में शुक्रवार देर रात हुए भीषण आग हादसे में दस नवजातों की दर्दनाक मौत हो गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतक बच्चों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से पांच-पांच लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है। इसके अलावा, हादसे में घायल नवजातों के परिजनों को पचास-पचास हजार रुपये की सहायता भी प्रदान की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने दिया त्वरित निर्देश

घटना की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक और प्रमुख सचिव स्वास्थ्य को तुरंत झांसी रवाना किया। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि यह सहायता राशि शीघ्र प्रभावित परिवारों तक पहुंचाई जाए। साथ ही, झांसी के मंडलायुक्त और डीआईजी को 12 घंटे में पूरी घटना पर रिपोर्ट देने के निर्देश भी दिए गए हैं।

हादसे में 10 नवजातों की हुई मौत, 45 को बचाया गया

महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज के एसएनसीयू वार्ड में आग लगने से दस नवजात शिशुओं की झुलसने और दम घुटने से मौत हो गई। मंडलायुक्त बिमल कुमार दुबे के अनुसार, हादसे के वक्त वार्ड में 55 नवजात भर्ती थे, जिनमें से 45 को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। घायलों का इलाज जारी है, और अस्पताल प्रशासन का दावा है कि वे जल्द ठीक हो जाएंगे। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर 15 दमकलें पहुंचीं और आग को बुझाने का प्रयास किया। इसके बाद सेना को भी बुलाया गया, और सेना व दमकल कर्मियों ने मिलकर आग पर काबू पाया।

Advertisement

झांसी के जिलाधिकारी ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर –

मेडिकल कॉलेज झांसी में हुए हादसे के संबंध में अपने परिजनों के संबंध में आवश्यक जानकारी के लिए कृपया 9454417618 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

घटना के बाद बृजेश पाठक का मेडिकल कॉलेज दौरा

घटना के बाद उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने मेडिकल कॉलेज का दौरा किया और अस्पताल प्रशासन से घटना की जानकारी ली। उन्होंने राहत कार्यों का निरीक्षण करते हुए घायल नवजातों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने के निर्देश दिए।

इस हादसे पर राज्य सरकार के अधिकारियों ने शोक व्यक्त करते हुए प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना जाहिर की है।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa