Connect with us

जौनपुर

जौनपुर : एआरटीओ की 49 सेवाएं अब होंगी ऑनलाइन

Published

on

कार्यालय का नहीं लगाना होगा चक्कर, घर बैठे होगा काम

जौनपुर के आरटीओ कार्यालय में 49 सेवाओं का लाभ लोग घर बैठे ही प्राप्त कर सकेंगे। परिवहन विभाग ने सभी आवश्यक सेवाओं को ऑनलाइन उपलब्ध कराने की दिशा में काम शुरू कर दिया है, जिससे नागरिकों को कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।

इस नई व्यवस्था के तहत, लोग अब डुप्लीकेट आरसी, पता और नाम परिवर्तन, मोबाइल नंबर अपडेट जैसे कार्य ऑनलाइन कर सकेंगे। इन सेवाओं को संभागीय परिवहन विभाग द्वारा परिवहन-4 सॉफ़्टवेयर के माध्यम से केंद्रीय परिवहन विभाग के दफ्तर से जोड़ा जा रहा है, ताकि ऑनलाइन सेवाओं की क्षमता में वृद्धि हो सके।

आवेदन प्रक्रिया में सुधार
संभागीय परिवहन निरीक्षक अशोक श्रीवास्तव ने बताया कि विभाग अब केंद्रीय परिवहन मंत्रालय के सॉफ़्टवेयर से सीधे जुड़ रहा है, जिससे ये सेवाएं सीधे जनता तक पहुंच सकेंगी। इससे कार्यालय में जाने और समय की बर्बादी की समस्या समाप्त हो जाएगी।

इन सेवाओं का मिलेगा लाभ:
ऑनलाइन उपलब्ध होने वाली सेवाओं में प्रशिक्षु लाइसेंस के लिए आवेदन, प्रशिक्षु लाइसेंस में नाम, पता, फोटो या तस्वीर में बदलाव, डुप्लीकेट प्रशिक्षु लाइसेंस जारी करना और अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट जारी करना शामिल है। इसके अलावा, कंडक्टर लाइसेंस में पता बदलवाने जैसे कार्य भी अब ऑनलाइन किए जा सकेंगे।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page