वाराणसी
जुबैर खान बने वाराणसी एयरपोर्ट सलाहकार समिति के सदस्य

वाराणसी। समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद जुबैर खान को लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा वाराणसी की एयरपोर्ट सलाहकार समिति का सदस्य नामित किया गया है। यह मनोनयन भारत सरकार के नागर विमानन मंत्रालय द्वारा आगामी दो वर्षों के लिए किया गया है। जुबैर खान के नाम की घोषणा होते ही समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई।
इस अवसर पर मोहम्मद जुबैर खान ने कहा कि समाजवादी पार्टी के प्रति उनकी निष्ठा, सेवा और समर्पण का ही परिणाम है कि उन्हें इतनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने मछलीशहर की सांसद प्रिया सरोज, पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और साथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। जुबैर खान ने कहा कि वे समिति के सदस्य के रूप में एयरपोर्ट की बेहतरी के लिए सुझाव देने और अनुभव साझा करने की जिम्मेदारी निभाएंगे।
उनके मनोनयन पर सांसद प्रिया सरोज, विधायक तूफानी सरोज, सपा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव, रहीम शेख, नौशाद खान, सुमित शाह, कामिल हासमी, बाबू अंसारी, असीम गनी, वली मोहम्मद, गोलू पटेल, सुहैल ख़ान, जावेद ख़ान, शानू समेत दर्जनों नेताओं व कार्यकर्ताओं ने बधाई दी और उनके उज्ज्वल कार्यकाल की कामना की।