वाराणसी
जीआरपी की तत्परता से टला था बड़ा हादसा

वाराणसी। कैंट स्टेशन पर एक बड़ी आग दुर्घटना को जीआरपी की तत्परता और साहसिक प्रयासों से टलने में मदद मिली। स्टेशन प्रशासन ने हाल ही में आग बुझाने में अपनी भूमिका निभाने वाले कैंट जीआरपी इंस्पेक्टर हेमंत सिंह और उनकी टीम की सराहना करते हुए पुलिस मुख्यालय को रिवॉर्ड देने के लिए पत्र भेजा है।
बीते दिनों, वाराणसी जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर स्थित रेलवे कर्मचारियों के दो पहिया वाहन स्टैंड में एक बाइक में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। कर्मचारियों ने इसे सामान्य समझकर आग बुझा दी, लेकिन करीब एक बजे फिर से शॉर्ट सर्किट से आग लग गई और इस बार आग विकराल रूप ले चुकी थी। आग के कारण पेट्रोल की टंकी फटने लगी और हर तरफ अफरातफरी मच गई।
जीआरपी थाना इंस्पेक्टर हेमंत सिंह और उनकी टीम तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने आग की लपटों को देखकर आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड को सूचित किया और स्टेशन प्रशासन को खबर दी। इससे पहले कि अग्निशमन दल मौके पर पहुंच पाता, जीआरपी टीम ने आसपास के लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेजा और अन्य वाहनों को हटाया। रातभर राहत कार्य में लगे रहते हुए उनकी तत्परता से न केवल जीआरपी थाना आग से बचा, बल्कि यात्री हाल तक भी आग की आंच नहीं पहुंच पाई।
जीआरपी टीम के अदम साहस और समय पर की गई कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया। स्टेशन प्रशासन ने इस साहसिक कार्य के लिए जीआरपी टीम की सराहना की और पुलिस मुख्यालय को रिवॉर्ड देने के लिए पत्र भेजा है।