Connect with us

मिर्ज़ापुर

जिले में बच्चों को पिलाई जाएगी विटामिन-ए की खुराक, एक माह तक चलेगा विशेष अभियान

Published

on

मिर्जापुर।जिले में नौ माह से पांच वर्ष तक की उम्र के बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाने के लिए एक माह का विशेष अभियान शुरू हो गया है। इस अभियान की शुरुआत बुधवार को हुई। बच्चों को नौ बार इस खुराक का सेवन कराना जरूरी है, जिससे उन्हें पोषण मिलता है और बीमारियों से सुरक्षा मिलती है।अभियान का शुभारंभ अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अनिल ओझा ने किया।

उन्होंने अपील की कि सभी आशा, एएनएम और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मिलकर बच्चों तक यह दवा पहुंचाएं। यह अभियान 9 अगस्त तक चलेगा।मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सी.एल. वर्मा ने जानकारी दी कि इस अभियान के तहत नौ से बारह माह के बच्चों को यह सीरप दिया जाएगा। यह खुराक खसरे के पहले और दूसरे टीके के साथ भी दी जाती है और इसके बाद हर छह माह पर इसे दोहराया जाता है।

छाया वीएचएसएनडी और यूएचएसएनडी सत्रों पर भी बच्चों को लाकर यह दवा पिलाई जाएगी। सभी सरकारी अस्पतालों में यह खुराक उपलब्ध है और इसे नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में भी शामिल किया गया है।नोडल अधिकारी ने बताया कि विटामिन-ए की कमी से छोटे बच्चों में अंधेपन की आशंका बढ़ जाती है और यह उनकी प्रतिरक्षा प्रणाली को भी कमजोर करती है।

खासकर खसरा और दस्त से पीड़ित बच्चों में इसकी कमी से मृत्यु का खतरा अधिक होता है। सीरप की उम्र के अनुसार सही खुराक देने पर कुछ बच्चों में हल्के लक्षण जैसे दस्त, बुखार या चिड़चिड़ापन दिख सकते हैं, जो 24 से 48 घंटे में बिना इलाज के ठीक हो जाते हैं।

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 2013 में विटामिन-ए की कमी को सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्या घोषित किया था क्योंकि यह पाया गया कि छह माह से पांच वर्ष तक के हर तीन में से एक बच्चा इससे प्रभावित होता है। इसे देखते हुए सरकार ने इस खुराक को मुफ्त उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa