Connect with us

चन्दौली

जाति जनगणना को लेकर सुभासपा ने निकाला मार्च, प्रधानमंत्री को दिया धन्यवाद

Published

on

सकलडीहा (चंदौली)। कस्बे में भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी (सुभासपा) के कार्यकर्ताओं ने जाति जनगणना के समर्थन में एक मार्च निकाला। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा जाति जनगणना कराने के निर्णय का स्वागत किया और इसे सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के 22 वर्षों के संघर्ष की जीत बताया।

नेताओं ने कहा कि अब बिहार और गुजरात की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी शराबबंदी लागू की जानी चाहिए, जिसकी मांग पार्टी लगातार कर रही है।

सुभासपा नेताओं ने सोमवार को कस्बे में निकाले गए मार्च के दौरान यह भी कहा कि जाति जनगणना की मांग पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सहमति ऐतिहासिक कदम है। साथ ही उन्होंने समान और अनिवार्य शिक्षा तथा महिलाओं को 50% आरक्षण देने की भी मांग दोहराई। फिलहाल महिलाओं को 33% आरक्षण मिला है, लेकिन यह पर्याप्त नहीं है।

Advertisement

मार्च के समापन पर सुभासपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद ज्ञापन सौंपा, जिसे नायब तहसीलदार को सौंपा गया। इस मौके पर आनंद राजभर, महेंद्र राजभर, मनीषा सिंह, संजीव सिंह, मुन्नी देवी, सरिता राजभर, अरुण राजभर, विजय शंकर राजभर सहित कई अन्य नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa