गाजीपुर
चौरीचौरा एक्सप्रेस के बाथरूम में युवक का शव मिलने से हड़कंप

गाजीपुर। जनपद के सैदपुर के औड़िहार रेलवे जंक्शन पर मंगलवार तड़के खड़ी चौरीचौरा एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल कोच के बाथरूम में एक युवक का शव बरामद हुआ। शव खून से लथपथ और बेल्ट से फंदा लगाए हुए था, जिसे यात्रियों ने स्टेशन अधीक्षक को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला। इस दौरान जंक्शन पर यात्रियों के बीच हड़कंप की स्थिति बनी रही।
मृतक की पहचान मिर्जापुर के हलिया थाना क्षेत्र के पोखडौर गांव निवासी बबलू (22) पुत्र सरजू के रूप में हुई। बबलू अपने चाचा बबलेश और अन्य चार साथियों के साथ गोरखपुर से इलाहाबाद जा रहा था। मृतक के पास से गोरखपुर से इलाहाबाद तक का जनरल टिकट भी बरामद हुआ।
बताया जाता है कि बबलू पेट्रोल पंप के टैंक निर्माण कार्य से जुड़ा एक ठेकेदार था। घटना के समय वह बाथरूम में जाने से पहले मोबाइल पर बातचीत कर रहा था, लेकिन बाथरूम में जाने के बाद उसकी गतिविधियों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई। मृतक के नाक और मुंह से खून निकलने की वजह से हत्या की आशंका जताई जा रही है।
आरपीएफ और जीआरपी ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस मृतक के मोबाइल कॉल डिटेल्स और घटनास्थल के साक्ष्यों के आधार पर हत्या और आत्महत्या दोनों पहलुओं से जांच कर रही है। मृतक के परिजनों और साथियों से भी पूछताछ की जा रही है। गोरखपुर से प्रयागराज की यात्रा के दौरान हुई हत्या ने इलाके में सनसनी मचा दी है, जबकि पुलिस घटना की तहकीकात में जुटी हुई है।