वाराणसी
चोलापुर सीएचसी में लगा वृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर

शिविर में शामिल लोगों में 887 की हुई स्क्रीनिंग
मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बेहद जरूरी – सीएमओ
वाराणसी| मानसिक स्वास्थ्य के प्रति समाज में जागरूकता बेहद ही जरूरी है । ऐसे रोगियों के साथ हमेशा ही अच्छा व्यवहार करना चाहिए । इनका नियमित ख्याल रखना चाहिए कि उन्हें सिर्फ दया ही नहीं दवा की भी जरूरत होती है । लिहाजा मानसिक रोगियों के प्रति जागरूक रहते हुए उनका समय से उपचार करना चाहिए । उक्त विचार मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संदीप चौधरी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चोलापुर में मंगलवार को लगाये गये ‘वृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर’ में व्यक्त किए ।
विश्व मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत लगे शिविर का उद्घाटन करते हुए सीएमओ ने कहा कि मानसिक रोग के प्रति जागरुकता के साथ ही उचित परामर्श व बेहतर उपचार के लिए यह शिविर आयोजित है। हम सभी को ध्यान रखना चाहिए कि मानसिक रोग से पीड़ित किसी भी व्यक्ति के साथ भूल से भी बुरा व्यवहार न करें । ऐसा इसलिए भी जरूरी है कि बुरे व्यवहार से उसके स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव तो पड़ ही सकता है । रोग से परेशान होकर वह कोई घातक कदम भी उठा सकता है । लिहाजा हम थोड़ा सा भी संवेदनशील होकर मानसिक रोगी का सही समय से उपचार करायें तो उसका रोग पूरी तरह ठीक हो सकता है।
उन्होंने कहा कि हमारा निरंतर प्रयासरत है कि समुदाय के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ पहुंच सके। इसलिए महिलाओं व बच्चों को भी स्वस्थ रखना हमारी प्राथमिकता है। आशा के जरिये सभी को स्वास्थ्य योजनाओं व कार्यक्रमों का लाभ दिया जा रहा है। महिलाओं को दृष्टिगत रखते हुए लगातार स्वास्थ्य सेवाओं में विस्तार किया जा रहा है। शिविर के उद्घाटन के बाद सीएमओ ने स्वास्थ्य केंद्र का अवलोकन किया। सीएमओ स्वास्थ्य शिविर में आए मरीजों से रूबरू भी हुए।
स्वास्थ्य शिविर में चिकित्सकों की टीम ने कैंप में शामिल 887 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की । इसमें मानसिक स्वास्थ्य के लिए 44 लोगों को परामर्श दिया । 23 मानसिक रोगियों को देखा गया तथा उन्हें आवश्यक उपचार दिया गया । संचारी रोगों से संबन्धित 180, तंबाकू नियंत्रण के लिए 25, क्षय रोग के लिए 50, परिवार नियोजन सेवाओं के लिए 68 लोगों को परामर्श दिया गया । इस दौरान 3 संभावित क्षय रोगी, 23 दंत मरीज, 187 बाल रोगी, 275 सामान्य बीमारी, स्त्री रोग के 789 और मोतियाबिंद के 5 मरीज पाये गए । 64 लोगों की नेत्र जांच की गई और 3 बच्चों का टीकाकरण किया गया । इसके साथ ही कैंसर, हृदय रोग, मधुमेह, रक्तचाप, वृद्धजनों की जांच व उपचार, आयुष्मान भारत योजना सहित अन्य स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान की गईं।
शिविर में मानसिक स्वास्थ्य के लक्षण, बचाव, नियंत्रण, रोकथाम आदि को लेकर विस्तार से जानकारी दी गई । शिविर में अजगरा विधायक प्रतिनिधि चन्द्रशेखर सिंह, गौरव व अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे । इस मौके पर एसीएमओ डॉ एसएस कनौजिया, सह नोडल अधिकारी डॉ अतुल सिंह, अधीक्षक डॉ आरबी यादव, जिला सलाहकार डॉ सौरभ प्रताप सिंह, मनोचिकित्सक डॉ रविंद्र कुशवाहा, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, बीपीएम, बीसीपीएम सहित अन्य अधिकारी, आशा कार्यकर्ता व स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।