वाराणसी
गैस घट तौली को लेकर सप्लाई मैन को क्षेत्रीय लोगो ने सिलेंडर सहित रंगे हाथ पकड़ा मौके पर पहुचे क्षेत्रीय विधिक माप तौल जिला प्रभारी NPDubey ने सिलेंडर को अपने कब्जे में लिया
वाराणसी।लंबे समय से कम गैस को लेकर हुकुलगंज की जनता काफी परेसान थी। कई बार शिकायत के बाद भी टाली मैन सिलेंडर सही नही देते थे जिसको लेकर हुकुलगंज बघवानाले क्षेत्र के लोगो ने सिलेंडर लेकर आये टाली मैन छोटू को सिलेंडर तौलने को कहा तो छोटू ने तौलने से इनकार कर दिया। जिस पर लोगों ने वही मौके पर ही वाट मशीन मंगा कर जब सिलेंडर को तोला तो सिलेंडर का वजन 27 किलो 500 ग्राम आया सिलेंडर में वजन के हिसाब से ढाई किलो गैस कम था जिस पर क्षेत्रीय लोगों ने पार्षद बृजेश श्रीवास्तव को मौके पर बुलाया वही जब इस मामले पर खाद्य अधिकारी से बात हुआ तो उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर क्षेत्रीय विधिक माप विज्ञान जिला प्रभारी नरेंद्र दुबे जी को भेजा। मौके पर पहुचे दुबे जी ने कहा कि सिलेंडर अपने कब्जे में ले लिया हु गैस एजेंसी का पता लगा कर आवश्यक कार्यवाही किया जायेगा ।