गाजीपुर
गहमर पुलिस ने अवैध असलहे और कारतूस के साथ एक आरोपी को दबोचा

गाजीपुर। अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के अभियान के तहत गहमर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। थाना गहमर के अंतर्गत चौकी प्रभारी सेवराई, उपनिरीक्षक पुष्पेश चन्द्र दुबे और उनकी टीम ने चेकिंग अभियान के दौरान ग्राम देवकली के पास से एक व्यक्ति को अवैध हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान बालक स्वामी (27) पुत्र श्री राम चन्द्र राम, निवासी ग्राम बसुका, थाना गहमर, गाजीपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक अदद अवैध देशी तमंचा (.315 बोर) और एक अदद जिंदा कारतूस बरामद किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
Continue Reading