वाराणसी
कोतवाली क्षेत्र में हुई लाखों की चोरी का पांच घंटे में खुल गया राज

तीन शातिर चोर और दो स्वर्णकार गिरफ्तार
आभूषणों की बिक्री के 32,639 रुपये नकद और चोरी के जेवरात बरामद
वाराणसी। कोतवाली पुलिस ने हरे कृष्णा ज्वेलर्स के कर्मचारी से चोरी किए गए 3,26,060 रुपये के सोने, चांदी और हीरे के आभूषणों को मात्र 5 घंटे के भीतर बरामद कर लिया है। इस मामले में तीन शातिर चोरों और दो स्वर्णकारों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनके कब्जे से आभूषणों की बिक्री के 32,639 रुपए नकद और चोरी के जेवरात भी बरामद कर लिए हैं।
शुक्रवार को कोतवाली थाने में पत्रकार वार्ता के दौरान सहायक पुलिस आयुक्त (कोतवाली) डॉ. ईशान सोनी और थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के निर्देश पर अपराध रोकथाम अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। हरे कृष्णा ज्वेलर्स का कर्मचारी आभूषणों की मरम्मत कराने चौक थाना क्षेत्र से सुडिया जा रहा था, तभी बुलानाला के पास उसे बातचीत में उलझाकर चोरों ने दिनदहाड़े जेवरात चुरा लिए। ज्वेलर्स के मालिक रौनक गोयल की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की।

मुखबिर की सूचना पर तीनों चोरों को हिरासत में लिया गया और पूछताछ में अभियुक्तों ने चोरी की वारदात को स्वीकार किया। उन्होंने बताया कि चोरी किए गए जेवरात को शुभम स्वर्ण कला केंद्र हनुमान फाटक के मालिक अरविंद कुमार सेठ को बेचा गया था। छानबीन में अरविंद ने बताया कि उसने चोरी के जेवरात खरीदे थे और कुछ आभूषण निर्मला अलंकर मंदिर के संचालक अचल सेठ को भी दिए थे। इसके बदले विनोद डॉन को 60,000 रुपये दिए गए थे।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में कल्लू डोम, पवन डोम, और विनोद शामिल हैं। चोरी का माल खरीदने वाले स्वर्णकार अरविंद कुमार सेठ और अचल सेठ भी पुलिस की गिरफ्त में हैं। इनके पास से 32,639 रुपये नकद, दो ब्रेसलेट, एक जोड़ी पायल, टूटी हुई एक चैन, एक अंगूठी, सोने का लॉकेट, चांदी की पायल और सिकड़ी बरामद हुई है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह, काल भैरव चौकी प्रभारी नितेश कुमार, कांस्टेबल कुलदीप सिंह, शिवम भारती, सूरज यादव और पंकज राय शामिल थे।