अपराध
कैंट स्टेशन पर अवैध वसूली करते दो युवक पकड़े गए
पार्किंग संचालक पर 1.40 लाख का जुर्माना
वाराणसी। कैंट रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया स्थित दुपहिया पार्किंग में अवैध वसूली के मामले का पर्दाफाश करते हुए स्टेशन निदेशक अर्पित गुप्ता ने बुधवार रात छापेमारी की। इस दौरान दो युवकों को गैरकानूनी रूप से पैसा वसूलते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। दोनों के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पिछले 15 दिनों से कैंट स्टेशन पर स्थित दुपहिया पार्किंग स्टैंड का ठेका खत्म हो गया था, जिसके बाद से बिना पर्ची दिए पार्किंग शुल्क वसूलने की शिकायतें सामने आ रही थीं।
स्टेशन निदेशक अर्पित गुप्ता ने बताया कि बुधवार की रात दुपहिया पार्किंग स्टैंड पर बाइक सवार यात्रियों से पैसे की मांग को लेकर विवाद की सूचना मिली। मौके पर पहुंचने पर दो युवक यात्री से पैसा लेने को लेकर बहस कर रहे थे। जांच के दौरान इन युवकों की पहचान अजय रावत और विजय कुमार के रूप में हुई, जो सिगरा क्षेत्र के निवासी हैं। आरपीएफ ने दोनों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
पार्किंग संचालक पर 1.40 लाख का जुर्माना
कैंट रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया स्थित कार पार्किंग और क्लॉक रूम संचालकों पर भी निर्धारित शुल्क से अधिक पैसे वसूलने का आरोप है। इस मामले में जांच के बाद कार पार्किंग संचालक पर 1.40 लाख रुपये और क्लॉक रूम संचालक पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। स्टेशन निदेशक ने स्पष्ट किया कि अवैध वसूली को लेकर भविष्य में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।