राज्य-राजधानी
केमिकल में डूबा कर कोरियर से भेजा नवजात का शव
लखनऊ एयरपोर्ट पर गिरफ्तार, नवी मुंबई का था पता
लखनऊ एयरपोर्ट पर मंगलवार सुबह कूरियर के एक डिब्बे में 7 महीने का भ्रूण मिला। यह जानकारी कार्गो के सामान की स्कैनिंग के दौरान सामने आई। भ्रूण प्लास्टिक के डिब्बे में पैक था और उसमें लिक्विड भरा हुआ था। इसे नवी मुंबई भेजा जा रहा था।
कूरियर हजरतगंज स्थित इंदिरा IVF हॉस्पिटल से बुक किया गया था और इंडिगो की फ्लाइट से भेजा जाना था। CISF ने कूरियर एजेंट शिव बरन यादव को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। जांच में सामने आया कि भ्रूण को मुंबई की लैब लिलैक इनसाइट्स के लिए भेजा जा रहा था।
लैब प्रबंधन ने स्पष्ट किया कि इंदिरा IVF का इस शिपमेंट से कोई लेना-देना नहीं है और कलेक्शन एजेंट चंदन यादव की गलती से यह पैकेज बदल गया था।पुलिस के अनुसार, यह भ्रूण एक दंपती का था जिन्होंने IVF प्रक्रिया करवाई थी।
मिसकैरेज की वजह जानने के लिए भ्रूण को लैब में भेजा जा रहा था। कूरियर सड़क मार्ग से भेजा जाना था लेकिन गलती से इसे हवाई मार्ग से भेजा जा रहा था।
संबंधित दस्तावेज न मिलने पर मामले की जांच जारी है।इस घटना से यह साफ होता है कि मेडिकल सैंपल के ट्रांसपोर्ट में सतर्कता की कितनी आवश्यकता है। लैब और कूरियर एजेंसी ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए भविष्य में ऐसी चूक न होने का आश्वासन दिया है।