वाराणसी
कृषि मंत्री ने मुख्यमंत्री का किया समर्थन

सपा और कांग्रेस पर साधा निशाना
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के “बंटोगे तो कटोगे” नारे का समर्थन करते हुए कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि जब देश बंटा था तब विभाजन के लिए कांग्रेस जिम्मेदार थी। आज समाजवादी पार्टी अपने सिद्धांतों को भूलकर कांग्रेस के साथ मिलकर देश को टुकड़ों में बांटने की साजिश रच रही है।शाही ने कहा कि राम मनोहर लोहिया जाति तोड़ने और समाज जोड़ने की बात करते थे लेकिन सपा अब इसके उलट काम कर रही है।
उन्होंने वाराणसी में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि समाजवादी पार्टी ने प्रदेश में माफियाओं को बढ़ावा दिया था जबकि योगी सरकार ने “वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट” अभियान चलाकर विकास को प्राथमिकता दी।
कृषि मंत्री ने आरोप लगाया कि सपा शासनकाल में पूरा प्रदेश माफियाओं के आतंक से दहशत में था लेकिन अब ये माफिया या तो जेल में हैं या शांति से बैठे हैं। उपचुनाव पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जनता अब सपा और कांग्रेस की साजिशों को समझ चुकी है। उनका दावा है कि इस बार सपा की साइकिल कबाड़खाने में जाएगी और लोग इनके धोखों से सावधान हैं।