वाराणसी
कांग्रेस करेगी वाराणसी के बाढ़ राहत शिविरों का निरीक्षण: राघवेन्द्र चौबे

वाराणसी। महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे ने कहा है कि वाराणसी में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। इसी को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए राहत शिविरों का कांग्रेस पार्टी जल्द ही निरीक्षण करेगी। जिला प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार, जनपद के नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों सहित राजा तालाब तथा पिंडरा में कुल 46 राहत शिविर बनाए गए हैं।
राघवेन्द्र चौबे ने कहा कि इन शिविरों में बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए हर तरह की उचित व्यवस्था होनी चाहिए ताकि किसी भी व्यक्ति को कोई दिक्कत न हो। उन्होंने बताया कि कांग्रेस का हर कार्यकर्ता बाढ़ से प्रभावित लोगों की हर संभव सहायता करेगा और उन्हें किसी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा।
Continue Reading