वाराणसी
एनएसयूआई ने डॉ.मनमोहन सिंह को अर्पित की श्रद्धांजलि

वाराणसी (जयदेश)। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ परिसर में “एनएसयूआई” ने प्रख्यात अर्थशास्त्री और देश में आर्थिक सुधारों के नायक, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और उनके परिवार को इस अपार दुख को सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की गई।
इकाई अध्यक्ष गौतम शर्मा ने कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह का निधन न केवल देश के लिए एक बड़ी क्षति है, बल्कि यह राजनीति के एक युग का अंत भी है। इस दुखद घड़ी में पूरा एनएसयूआई परिवार शोकाकुल है।इस श्रद्धांजलि सभा में गौतम शर्मा के साथ हिमांशु, प्रदीप, जतिन, सुशील, रूमान, शशांक, प्रिंस, दिव्यांश, राहुल और कई अन्य छात्र शामिल हुए।
Continue Reading