अपराध
एटीएम कार्ड बदलकर उचक्के ने उड़ाए एक लाख रुपये, जांच में जुटी पुलिस

जौनपुर। वरचौली की रहने वाली खुशबू मिश्रा से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। खुशबू मिश्रा अपने पिता वीरेंद्र मिश्रा का एटीएम कार्ड लेकर यूनियन बैंक की स्थानीय शाखा में रुपये निकालने पहुंची थीं। एटीएम में रुपये न होने पर वहीं खड़े एक अज्ञात व्यक्ति ने मदद का झांसा दिया और खुशबू से एटीएम कार्ड मांगा। उसने विश्वास में आकर अपना एटीएम कार्ड उसे दे दिया।
उचक्के ने चुपके से खुशबू का एटीएम कार्ड बदलकर उसे दूसरा कार्ड थमा दिया और मौके से फरार हो गया। बाद में पता चला कि उस व्यक्ति ने एटीएम से कुल एक लाख रुपये निकाल लिए। ठगी का एहसास होने पर खुशबू ने 25 अक्टूबर को थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई। थानाध्यक्ष लक्ष्मण विक्रम सिंह ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
Continue Reading