Connect with us

गाजीपुर

उर्वरक वितरण पर सघन निगरानी, नौ दुकानों के नमूने संग्रहित

Published

on

गाजीपुर। जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद के सभी विकास खण्डों में उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु सघन निगरानी अभियान चलाया गया। जिला कृषि अधिकारी ने नंदगंज, सिरगिथा बाजार, सैदपुर और औड़िहार क्षेत्रों का निरीक्षण कर दुकानदारों को निर्देशित किया कि उर्वरकों का वितरण पॉस मशीन के माध्यम से ही किया जाए तथा किसानों को उनकी जोत के अनुसार ही उर्वरक उपलब्ध कराया जाए।

निरीक्षण के दौरान मेसर्स देवराज इंटरप्राइजेज सिरगिथा बाजार, श्रीकृष्णा फर्टिलाइजर औड़िहार, किसान खाद भंडार कुसुम्ही खुर्द सहित कई दुकानों का भ्रमण किया गया। इस दौरान 2 दुकानों से उर्वरकों के नमूने संग्रहित किए गए। अपर जिला कृषि अधिकारी द्वारा विकास खंड सादात और कासिमाबाद का निरीक्षण किया गया जहां मेसर्स नीतिश एग्री जक्शन मकदूमपुर और बबलू खाद बीज भंडार कासिमाबाद बंद पाए गए, जिनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है।

निरीक्षण के दौरान 3 दुकानों से नमूने लिए गए। जनपद से कुल 9 नमूने संग्रहित कर परीक्षण हेतु भेजे गए हैं, जिनकी रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी। जिला कृषि विभाग ने किसानों को अवगत कराया है कि जनपद की 120 सहकारी समितियों पर 1364 मीट्रिक टन यूरिया और 52 समितियों पर 624 मीट्रिक टन डीएपी का प्रेषण हो चुका है तथा शेष पर प्रेषण जारी है।

वर्तमान में जिले में यूरिया 27932 मीट्रिक टन, डीएपी 7680 मीट्रिक टन, एमओपी 1065 मीट्रिक टन, एनपीके 5617 मीट्रिक टन और एसएसपी 4180 मीट्रिक टन उपलब्ध है। किसानों से अपील की गई है कि वैज्ञानिक संस्तुतियों के अनुसार ही उर्वरकों का प्रयोग करें क्योंकि आवश्यकता से अधिक उपयोग से लागत में वृद्धि के साथ-साथ मृदा, पर्यावरण व स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। किसानों को उच्च गुणवत्ता युक्त उत्पादन के लिए हरी खाद, कम्पोस्ट खाद, वर्मी कम्पोस्ट, नैनो डीएपी और नैनो यूरिया के प्रयोग की सलाह दी गई है।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa