Connect with us

राज्य-राजधानी

इंडिया गठबंधन पर अखिलेश बोले, हमारा लक्ष्य भाजपा को हटाना है, सम्मानजनक तरीके से गठबंधन करते हैं

Published

on

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विपक्षी गठबंधन इंडिया के बारे में कहा कि समाजवादी पार्टी का लक्ष्य भाजपा को हटाना है इसलिए हम जब भी किसी गठबंधन में आए सम्मानजनक तरीके से आए हैं।
सपा अध्यक्ष ने पार्टी कार्यालय में उत्तरकाशी टनल में फंसे मजदूरों को निकालने वाले 12 रैट माइनर्स को सम्मानित किया और उन्हें एक-एक लाख रुपये की धनराशि प्रदान की।
उन्होंने कहा कि इन लोगों ने अपनी जान को जोखिम में डालकर मजदूरों को बचाया है। हम उनका सम्मान करते हैं।
वहीं, बसपा द्वारा सांसद दानिश अली को पार्टी से निलंबित करने पर उन्होंने कहा कि जब मैं प्रेस कांफ्रेंस में आ रहा था तभी मुझे भी पत्र सर्कुलेट होने की जानकारी मिली। उन्होंने कहा कि ये सब चंडूखाने की गप है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa