अपराध
आर्थिक तंगी के कारण प्लंबर ने की खुदकुशी

वाराणसी। जनपद के रामनगर के साहित्यनाका मोहल्ले के गोलाघाट क्षेत्र में शुक्रवार की शाम एक प्लंबर ने फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। मृतक की पहचान झांगुर विश्वकर्मा (45) के रूप में हुई, जो चंदौली जिले के चहनिया थाने के बाबा कीनाराम, रामगढ़ का निवासी था।
झांगुर, मणि शंकर उर्फ पुनवासी के मकान में किराए पर रह रहा था और प्लंबिंग का काम कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। लेकिन बीते कुछ महीनों से वह बेरोजगार था। उसकी पत्नी किरण, जो एक निजी अस्पताल में काम करती थीं, फिलहाल घर पर ही थीं।
पड़ोसियों के अनुसार, परिवार लंबे समय से आर्थिक तंगी का सामना कर रहा था, जिसके कारण पति-पत्नी के बीच अकसर झगड़े हुआ करते थे। सूचना मिलते ही रामनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की जांच जारी है। पुलिस ने घटना के पीछे आर्थिक तंगी को मुख्य कारण माना है।