Connect with us

चन्दौली

आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों को लेकर बैठक सम्पन्न

Published

on

चंदौली। जनपद न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रवीन्द्र सिंह के निर्देशन में मंगलवार को एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता अपर जनपद न्यायाधीश एवं पूर्णकालिक सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विकास वर्मा ने की। बैठक का उद्देश्य आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत (10 मई 2025) एवं विशेष लोक अदालत (26 अप्रैल 2025) की प्रभावी तैयारियों की समीक्षा करना था।

बैठक में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट इशरत परवीन फारूकी, सिविल जज (सी०डि०) अरूण गुप्ता, सिविल जज (जू०डि०) इन्दु रानी, न्यायिक मजिस्ट्रेट माधुरी यादव, एफटीसी प्रथम की न्यायाधीश नूतन, एफटीसी द्वितीय की न्यायाधीश शिवानी, सिविल जज (जू०डि०) द्वितीय ईशा राय सहित समस्त तहसीलों के तहसीलदार उपस्थित रहे।

अध्यक्ष ने अवगत कराया कि उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार 26 अप्रैल को विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा, जिसमें आपराधिक वाद (पेटी ऑफेंसेस) का निस्तारण किया जाएगा। वहीं 10 मई को प्रातः 10 बजे से आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में धारा 138 एन.आई. एक्ट, श्रमिक वाद, वैवाहिक वाद, ई-चालान सहित अन्य सिविल वादों का समाधान सुलह-समझौते के आधार पर किया जाएगा।

बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अधिक से अधिक मामलों को चिन्हित कर नियत किया जाए एवं समय पर नोटिस व समन जारी किए जाएं, जिससे अधिक से अधिक वादों का निस्तारण कर प्रभावित पक्षों को त्वरित न्याय व राहत प्रदान की जा सके।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa