अपराध
अवैध देशी शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
वाराणसी| लोहता पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन मे आगामी विधानसभा चुनाव को द्रष्टिगत चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने हेतू तथा सुरक्षा एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने व आचार संहिता के अनुपालन हेतू अपराध और अपराधियों को रोकथाम गिरफ्तारी हेतू अभियान मे आज शुक्रवार को दोपहर बाद मुखबिर की सूचना से कौरोता तिराहा पर एक युवक छोले मे शराब लैकर बेच रहा है सूचना के आधार पर अकेला चौकी प्रभारी विवेकानन्द द्रिवेदी अपने हमराही के साथ मौके पर पहुंचे पुलिस को देखकर वह युवक भागने लगा शक होने पर दौडाकर पकड लिये तलाशी लेने पर उसके पास से 26 शीशी अवैध देशी शराब बराम हुआ पकडे गये अभियुक्त का नाम शशि कान्त यादव पुत्र स्व राम जी निवासी सरोली पोस्ट हडाकला थाना बलुआ जिला चन्दौली के बताया गया है पुलिस ने पकडे गये अभियुक्त के उपर मुकदमा संख्या 52/22 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।