Connect with us

वाराणसी

अजय राय ने दी पार्टी के वरिष्ट नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित होने पर बधाई

Published

on

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार

वाराणसी| एक बयान जारी कर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रांतीय अध्यक्ष, पूर्व मंत्री अजय राय ने कहा की अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित होने पर,पार्टी के अनुभवी व वरिष्ट नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को हार्दिक शुभकामनाएँ।हमें पूरी उम्मीद है कि उनके अनुभव का लाभ कांग्रेस संगठन को मिलेगा और उनके कुशल नेतृत्व में कांग्रेस नये मुक़ाम हासिल करेगी व संगठन को और मज़बूती मिलेगी।वर्ष 1969 मे गुलबर्गा शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष से शुरुआत करने वाले मल्लिकार्जुन खड़गे राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए है।कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष,कई बार विधायक,सांसाद, कर्नाटक राज्य और भारत सरकार मे मंत्री,नेता प्रतिपक्ष का अनुभव है उनका व संगठन के कुशल शिल्पकार है।गर्व है इस बात का की देश के लोकतंत्र के साथ-साथ
आंतरिक लोकतंत्र को सशक्त करने वाला एकमात्र राजनैतिक दल कांग्रेस पार्टी है।साथ ही जिनकी अध्यक्षता में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की 19 प्रदेशो में व 10 साल देश मे सरकार रही।जिनके सरपरस्ती में हमलोगो ने कांग्रेस पार्टी में कार्य किया ऐसी महान शख्सियत आदरणीया सोनिया गाँधी के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करता हूँ व सोनिया गाँधी के सरपरस्ती व राहुल गाँधी ,नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे साहब , प्रियंका गाँधी के नेतृत्व में हम सब मिलकर सँघर्ष के सफर को मजबूत करेंगे खड़गे साहब के नेतृत्व में नया आयाम लिखा जाएगा।हम सब मिलकर पार्टी को एक नई ऊँचाई पर ले जायेंगे,खड़गे साहब का सियासी तजुर्बे हम नौजवानों के काम आयेंगे।पुनः नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे साहब को शुभकामनाएं देता हूँ।बाबा श्री काशी विश्वनाथ से प्रार्थना करते है की मल्लिकार्जुन खड़गे को खूब ऊर्जा प्रदान कर कुशल एवं स्वस्थ रखे जिससे वह समस्त कांग्रेसजनों का मार्गदर्शन व नेतृत्व कर सके।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa